Advertisement

मनगवां पुलिस ने परियोजना अधिकारी से हुई लूट का किया खुलासा

थाना मनगवां पुलिस ने परियोजना अधिकारी से हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया नकद, मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य सामग्री बरामद की है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक ब्रेजा कार, एक देशी पिस्टल, दो देशी कट्टे और 16 जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं।

दरअसल दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को फरियादी दीपक मिश्रा , परियोजना अधिकारी,   ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 11 अक्टूबर की रात लगभग 10:30 बजे जब वे अपनी कार MP18 ZB 6343 से जबलपुर से त्योंथर लौट रहे थे, तभी NH-30 पर ग्राम समान के पास लाल रंग की बिना नंबर की ब्रेजा कार में सवार चार अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी कार को रोक लिया। आरोपियों ने पिस्टल और कट्टा दिखाकर उनसे मोबाइल, नकदी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस लूट लिया था।

घटना की जानकारी देते हुए एसपी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए  तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू की। अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा कर दिया।

गिरफ्तार आरोपी नौशाद अहमद ,
मो. फैजान ,  गुलजार उर्फ रिजवान खान,
दिलशाद अली।

SP रीवा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनसे अन्य वारदातों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

हालांकि मनगवां थाने से चारों आरोपियों को कंट्रोल रूम रीवा लाया जा रहा था शहर के अंदर पहुंचते ही ट्रैफिक अधिक होने की वजह से एक आरोपी गाड़ी से उतर कर भाग निकला लेकिन पुलिस की तत्परता से आरोपी को दुबारा पकड़ लिया गया।

लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर आरोपी को क्या बिना हथकड़ी के काया जा रहा था। या पुलिस से की चौक हुई। हालांकि एसपी रीवा ने कहा है कि इसकी हम जांच कराएंगे दोषी को सजा मिलेगी और अच्छे काम के लिए इनाम। सवाल यह उठता है कि दोनों कम उन्हीं पुलिसकर्मी ने किए हैं। तो सजा किसे मिलेगी और इनाम किसे मिलेगा। फिलहाल आरोपी दुबारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *