राजस्थान में एक बार फिर सोने का अथाह खजाना मिला है। यह खजाना फिर से आदिवासी क्षेत्र बांसवाड़ा में मिला है। इसके चलते राजस्थान का दक्षिणांचल बांसवाड़ा जिला अब सोने का गढ़ बन चुका है। बांसवाड़ा की धरती पर घाटोल में तीसरी सोने की खान के ब्लॉक होने की पुष्टि हुई है। जल्द ही माईनिंग लाइसेंस मिलने के बाद यहां खनन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी बांसवाड़ा के घाटोल में जगपुरिया और भूकिया में सोने की खान की पुष्टि हुई है।
घाटोल के कांकरिया में मिला तीसरा स्वर्ण भंडार
बता दें कि बांसवाड़ा जिले की धरती अब लगातार सोना उगल रही है। बांसवाड़ा के घाटोल में जगपुरा और भकिया में पहले ही सोने की खान के ब्लाॅक है। हाल ही में सर्वे के बाद अब तीसरी सोने की खान की भी पुष्टि हुई है। यह पुष्टि घाटोल के कांकरिया में हुई है, जहां करीब 3 किलोमीटर क्षेत्र में स्वर्ण अयस्क होने के संकेत मिले हैं। इसको लेकर अब जल्द ही नए सिरे से टेंडर जारी कर खनन किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि सोने के खनन के साथ और भी कई महत्वपूर्ण खनिज निकलते है।













Leave a Reply