रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल लौआ कोठार में कक्षा 7वीं की छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगा है। घटना के विरोध में छात्रा के पिता और परिजन बड़ी संख्या में लोगों के साथ SP ऑफिस, रीवा पहुंचे और शिक्षक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों के अनुसार, छात्रा कक्षा में डबल टाट-पट्टी रखकर बैठ गई थी, इसी बात को लेकर बच्चों के बीच बहस हुई। एक छात्र ने शिक्षक से शिकायत कर दी, जिससे नाराज होकर शिक्षक ने छात्रा की जूते से पिटाई कर दी। पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि शाम तक आरोपी शिक्षक ब्रिज भूषण प्रसाद तिवारी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। मामले को लेकर शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि घटना सगरा थाना क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल लौआ कोठार की बताई जा रही है। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
रीवा: छात्रा से जूते से पिटाई का आरोप, शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन SP ऑफिस पहुंचे














Leave a Reply