रीवा में नशे के खिलाफ प्रदर्शन पर बवाल, NSUI कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज।
शहर में बढ़ते नशे के कारोबार के खिलाफ NSUI कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में भारी मात्रा में कोरेक्स की खाली शीशियाँ लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और पुलिस प्रशासन एवं एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मौके पर स्थिति बिगड़ती देख सीएसपी राजीव पाठक ने पुलिस बल को लाठीचार्ज का आदेश दिया। अचानक हुए लाठीचार्ज से अफरा-तफरी मच गई और NSUI कार्यकर्ता वहां से भाग खड़े हुए। इस घटना के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल रहा।
वहीं घटना की जानकारी देते हुए सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि अनशनकारी बिना की पूर्व अनुमति के आए थे और SP कार्यालय में 24 घण्टे धारा 44 लगी होती है। बिना किसी सूचना के आकर प्रदर्शन करने लगे जिससे ऐसी स्थिति निर्मित हुई कि लाठी चार्ज करना पड़ा।















Leave a Reply