प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल आज रीवा स्थित अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में राज्यपाल ने विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित रिसर्च, इनोवेशन एवं इनक्यूवेशन सेंटर का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र विद्यार्थियों और शोधार्थियों को नवाचार, स्टार्टअप और अनुसंधान के क्षेत्र में नई दिशा देगा तथा क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आज का युवा केवल डिग्री तक सीमित न रहे, बल्कि अपने ज्ञान और कौशल के माध्यम से समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे। उन्होंने शिक्षकों और विश्वविद्यालय प्रशासन की भूमिका की भी सराहना की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति, प्राध्यापकगण, शोधार्थी, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह का वातावरण उत्साह और गरिमा से परिपूर्ण रहा।
रीवा: राज्यपाल ने एपीएस विश्वविद्यालय में रिसर्च, इनोवेशन एवं इनक्यूवेशन सेंटर का किया उद्घाटन















Leave a Reply