Advertisement

रीवा से अजब-गजब तस्वीर वायरल। जर्जर कार्यालय में हेलमेट पहनकर काम कर रहा बिजली विभाग का कर्मचारी। 6 वर्ष पुराना भवन भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गया।

नेहरू नगर स्थित बिजली विभाग कार्यालय से एक अजीबो-गरीब तस्वीर वायरल हो रही है। यहां कंप्यूटर ऑपरेटर को छत से गिरते प्लास्टर के डर से हेलमेट पहनकर ड्यूटी करनी पड़ रही है।

दरअसल, जर्जर भवन की छत से अचानक प्लास्टर भरभराकर नीचे गिर गया और कंप्यूटर ऑपरेटर के पैर पर आ लगा। गनीमत रही कि चोट गंभीर नहीं थी और हादसा सिर पर नहीं हुआ। इसके बाद से कर्मचारी अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाकर काम कर रहा है।

कर्मचारियों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों को भवन की खस्ताहाल स्थिति से अवगत कराया गया है, लेकिन सुधार के नाम पर कोई कदम नहीं उठाया गया। अब कर्मचारी रोजाना डर के साए में काम करने को मजबूर हैं।

वहीं जब बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि कार्यालय का भवन निर्माण बहुत ही घटिया क्वालिटी का हुआ है। यह भवन अभी 6 साल पहले ही बना है जो खंडहर हो गया। आए दिन प्लास्टर गिर रहा है छत गिर रही है। आज ही हमारे कंप्यूटर ऑपरेटर आश्रित मिश्रा के ऊपर छत का प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही कि उसका सिर बच गया उसके पैर में हल्की चोट आई है। हमने उसको छुट्टी दे दी है इलाज के लिए। हमें स्वयं सतर्क होकर काम करना पड़ रहा है। JE अनिल सिंह का कहना है कि हम 4 साल से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी शिकायत कर रहे हैं।  लेकिन सिर्फ विजिट कर फंड का भाव बता कर ठंडे बस्ते मे डाल दिया जाता है। और खानापूर्ति कर दिया जाता है। समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं यह भवन पूरी तरह जर्जर है वॉशरूम में जाने से डर लगता है। गेट तक नहीं लगा है बहुत ही इमरजेंसी में जाते हैं लेकिन स्थिति ऐसी है डर बना रहता है कहीं गिर न जाए।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *