Advertisement

लापता अर्चना तिवारी का ग्वालियर कनेक्शन, भंवरपुर थाने में पदस्थ आरक्षक से हो रही थी बात, आरक्षक हिरासत में..

अर्चना तिवारी, जो इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थीं, 7 अगस्त 2025 को इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से कटनी जा रही थीं और रहस्यमय ढंग से लापता हो गईं। इस मामले में ग्वालियर कनेक्शन सामने आया है। जानकारी के अनुसार, अर्चना का ट्रेन टिकट ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में तैनात एक पुलिस आरक्षक राम तोमर ने बुक कराया था, जो इंदौर से ग्वालियर तक का था। जीआरपी (रेलवे पुलिस) ने राम तोमर को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अर्चना की लगातार जिस नम्बर पर बात होती थी वह आरक्षक का नंबर था ।अर्चना की आखिरी लोकेशन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर रात 10:16 बजे के आसपास मिली थी, और कुछ यात्रियों के अनुसार, वह नर्मदापुरम तक ट्रेन में थी। पुलिस ने 97 सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन धुंधले फुटेज के कारण कोई ठोस सुराग नहीं मिला। अर्चना का बैग उमरिया स्टेशन से बरामद हुआ, जिसमें राखी, मिठाई, और कुछ निजी सामान था। पुलिस कई थ्योरी पर जांच कर रही है, जिसमें अपहरण और मानव तस्करी की आशंका भी शामिल है। परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है, और जीआरपी ने पूरे देश में सर्च ऑर्डर जारी किया है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *