विंध्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल संजय गांधी अस्पताल की बदहाल व्यवस्था एक बार फिर सुर्खियों में है। अस्पताल आने वाले मरीजों और परिजनों को टूटा-फूटा टॉयलेट इस्तेमाल करने की मजबूरी झेलनी पड़ रही है। हालात इतने खराब हैं कि कई शौचालयों में पानी की टोंटी तक नहीं लगी है, जिससे लोग साफ-सफाई जैसे बुनियादी कार्य भी नहीं कर पा रहे। अस्पताल परिसर में चारों तरफ फैली गंदगी, खराब साफ-सफाई व्यवस्था और प्रशासन की लापरवाही साफ दिखाई देती है। यह वह रिपोर्ट है जिसे आज तक किसी ने नहीं दिखाया संजय गांधी अस्पताल की जमीनी हकीकत, जहां लोगों की सेहत की जिम्मेदारी है, वहीं मूल सुविधाएं तक नदारद हैं। मरीज और परिजन सवाल उठा रहे हैं कि जब विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल की यह स्थिति है, तो बाकी स्थानों पर हालात कैसे होंगे? अब सभी की नजरें प्रशासन पर टिकी हैं कि क्या इन समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी
विंध्य का सबसे बड़ा अस्पताल बदहाल: संजय गांधी अस्पताल में टूटा-फूटा टॉयलेट, गंदगी और लापरवाही की पोल खुली














Leave a Reply