टीवी फ़ास्ट न्यूज़: रीवा में स्वतंत्रता दिवस पर 19 में 18 बंदी रिहा : जेल से निकलते ही अपनो को देख छलक पड़ी आंखे, लगाया गले….एक कैदी का जुर्माना नहीं जमा होने से रिहाई नहीं हो सकी।
रीवा, सीधी, सिंगरौली के 2-2 अनूपपुर का 1 और शहडोल के 9 बंदी केंद्रीय जेल से रिहा…
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज रीवा के केन्द्रीय जेल से आजीवन कारावास की सजा काट रहे 18 बंदियों को रिहा किया गया है।
सजा में माफी मिलने के बाद जेल से रिहा हुए बंदी दशकों बाद चार दिवारी से बाहर निकले तो अपनो की देख आंखे छलक पड़ी।
बंदियों की रिहाई का यह पल भाव विभोर कर देने वाला था, जिस दौरान बंदियों ने अपनो को गले लगा लिया।
बंदियों की रिहाई के संबंध में जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि शासन द्वारा बनाए गए नियमों के अनुक्रम में केन्द्रीय जेल रीवा के अच्छे आचरण वाले बंदियों की रिहाई का प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति के समक्ष रखा गया था।
बताया गया कि समिति की अनुशंसा पर राज्य शासन से 18 पुरूष बंदियों और एक महिला बंदी को रिहा किए जाने का आदेश प्राप्त हुआ था, जिन्हें आज रिहा किया गया है।
बता दे कि सजा में छूट का लाभ देते हुए रीवा, सीधी, सिंगरौली तथा उमरिया जिले के दो-दो, अनूपपुर जिले के एक और शहडोल जिले के 9 बंदियों को स्वतंत्रता दिवस पर आज जेल से रिहा किया गया है।
फिलहाल सभी बंदियों की रिहाई के संबंध में उनके परिजनों को पूर्व में सूचित कर दिया गया था जो आज केंद्री जेल पहुंचे और अपनो के बाहर निकलते ही खुशी से झूम उठे।
इन सभी को आजीवन कारावास की सजा में छूट का लाभ देते हुए रिहा किया गया है।















Leave a Reply