मऊगंज जिले के ग्राम पंचायत गढ़वा के महादेवन इलाके की घनी झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का बुरी तरह सड़ा-गला शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव लगभग 15 से 20 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिससे आसपास दुर्गंध फैलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही लौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर उसे रीवा मेडिकल कॉलेज पीएम के लिए भेजा गया। युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि युवक की हत्या कर शव जंगल में फेंका गया हो सकता है। हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस आसपास के क्षेत्रों और गुमशुदगी दर्ज मामलों के आधार पर युवक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।
फिलहाल लौर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।














Leave a Reply