गाजियाबाद से अजीबो-गरीब खबर, मंच पर गुम हुई 50 हजार की गड्डी गाजियाबाद में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत समारोह के दौरान उस वक्त हलचल मच गई, जब किसी नेता जी की जेब से 50 हजार रुपये की गड्डी गायब हो गई। कार्यक्रम के बीच मंच से बार-बार अनाउंसमेंट कर यह गुजारिश की जाती रही कि जिस भी कार्यकर्ता को रुपये मिले हों, वह वापस कर दे। हालांकि तमाम अपीलों के बावजूद रुपये की गड्डी नहीं मिल सकी। कार्यक्रम चर्चा का विषय बना रहा और यह घटना पूरे आयोजन में कौतूहल और चर्चाओं का कारण बनी रही।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत समारोह में नेता की जेब से गुम हुए 50 हजार रुपये














Leave a Reply