सात माह पूर्व हुई शादी के बाद नव ब्याहता की ससुराल में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मृतका के मायके पक्ष के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीवा पहुंचे हैं और पति सहित ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है घटना सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंडखुड़ी की बताई गई है।
घटना के संबंध में रीवा जिले के ग्राम गुढवा निवासी मृतिका नेहा पटेल की मां भाई और जीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि तकरीबन सात माह पूर्व 5 मई को नेहा का विवाह सीधी जिले के ग्राम पडखुड़ी निवासी रंजीत पटेल से किया गया था
शादी के कुछ माह बाद ही रंजीत और उसके परिजनों द्वारा दहेज की मांग की जाने लगी और इसी बात को लेकर नेहा से अक्सर मारपीट की जाती रही है
परिजनों ने बताया कि बीते 28 नवंबर को नेहा की मौत की खबर आई इसके बाद परिजन ससुराल पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली लेकिन किसी ने भी कुछ कहने और बताने से इनकार कर दिया,
परिजनों ने कहा कि दहेज को लेकर पति रंजीत सहित उसके परिजनों द्वारा मिलकर नेहा की हत्या की गई है
उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के विरुद्ध पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करें
वही मृतका के जीजा के मोबाइल में पति रंजीत के मोबाइल से एक मैसेज आया है जिसमें घटना को अंजाम दिए जाने की बात लिखी गई है पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है और पति की तलाश भी की जा रही है।














Leave a Reply