रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुबहा में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद गंभीर रूप ले लिया। छोटे भाई महेंद्र चतुर्वेदी ने बड़े भाई अंशुमान चतुर्वेदी के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित अंशुमान चतुर्वेदी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि छोटा भाई महेंद्र आए दिन उन्हें तंग करता है और विवाद खड़ा करता रहता है। बताया गया है कि आरोपी महेंद्र चतुर्वेदी पूर्व में भी जेल जा चुका है।
फिलहाल चोरहटा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वायरल वीडियो तथा शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।
रीवा: दुबहा में जमीनी विवाद बढ़ा – छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटा, मारपीट का वीडियो वायरल














Leave a Reply