गुढ़ थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दहेज प्रताड़ना के आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। जब कि हत्या के मामले में आरोपी पति अभी भी फरार है।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया।
दरअसल पूरा मामला दिनांक 29 नवंबर 2025 को फरियादी पुष्पराज पटेल निवासी गुढ़वा वार्ड क्रमांक 15 ने पुलिस को सूचना दी कि सुबह करीब 8 बजे उसके भाई रंजीत पटेल और भाभी नेहा पटेल कमरे से बाहर नहीं निकले। आवाज लगाने पर पता चला कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है।
दरवाजा खोलने पर नेहा पटेल को कमरे में पलंग के नीचे चित अवस्था में पड़ा पाया गया। उसके गले में सफेद गमछा कसकर बंधा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान मृतका के मायके पक्ष के परिजनों ने अपने बयान में बताया कि नेहा को दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर उसके ससुर कृष्ण पटेल और पति रंजीत पटेल द्वारा लगातार मारपीट, शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी जाती थी।
परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रताड़ना के चलते 28-29 नवंबर की रात पति रंजीत नेहा की गला घोंटकर हत्या कर दी।
जांच के बाद पुलिस ने पति रंजीत पटेल और ससुर कृष्ण पटेल के खिलाफ धारा 103(1), 85, 80(2) BNS तथा 3/4 दहेज प्रतिषेध मामला दर्ज किया है।
विवेचना के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी ससुर श्रीकृष्ण पटेल, निवासी गुढ़वा, थाना गुढ, जिला रीवा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। पति रंजीत पटेल की तलाश जारी है।














Leave a Reply