Advertisement

यातायात पुलिस की लापरवाही! शहर में भारी वाहनों की एंट्री से बढ़ा हादसे का खतरा

यातायात पुलिस की लापरवाही

यातायात पुलिस की अनदेखी, शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बन सकती है बड़े दुर्घटना का कारण

मऊगंज हनुमाना गुढ़ सहित उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहन शहर के अंदर से कर रहे हैं प्रवेश

रीवा नगर निगम क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश कभी भी बड़ी दुर्घटना के कारण बन सकते हैं,

कहने को नियम तो यह है कि ऐसे वाहनों के लिए 24 घंटे नो एंट्री होती है जिन्हें शहर के अंदर लोडिंग और अनलोडिंग का काम नहीं करना है यानी नगर निगम क्षेत्र के अंदर उन वाहनों का कोई काम नहीं है फिर भी ऐसे वाहन शहर के अंदर से ही प्रवेश कर रहे हैं

गिट्टी सीमेंट और मिट्टी से लोड डंपर सहित भारी भरकम ट्रक के ना तो प्रवेश पर कोई अंकुश लग रहा है और ना ही उनकी रफ्तार पर, रात में जब इस बात की पटल की गई तो पता चला कि 10:00 बजे से ही ढेकहा तिराहे से लेकर चुरहटा तक वाहनों की कतार लगी हुई है जो शहर के अंदर प्रवेश करने वाले हैं लेकिन शहर के अंदर उनका कोई काम नहीं है

इस संबंध में जब ट्रक चालकों से चर्चा की गई तो बताया गया कि उन्हें कहीं भी रोक नहीं गया जिसके कारण वह शहर के अंदर प्रवेश कर गए अब नो एंट्री खुलने का इंतजार कर रहे हैं
वैसे नियम तो यह है कि चुरहटा बाईपास से लेकर रतहरा, और शिल्परा बायपास से ऐसा कोई भी वहां प्रवेश नहीं कर सकता जिसे नगर निगम क्षेत्र के अंदर कोई काम नहीं है लेकिन देखा यह जा रहा है कि बाहर जाने वाले वहां भी शहर के अंदर ही प्रवेश कर रहे हैं जो आने वाले किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं
हालांकि इस बात की जब पाताल की गई तो यातायात व्यवस्था में लगे कोई भी अधिकारी और कर्मचारी सड़क पर नजर नहीं आए और यातायात थाने के सामने से ही भारी वाहन गुजर रहे थे।

हमारी टीम जब रात में रियलिटी चेक करने पहुंची तो ट्रांसपोर्ट नगर से ढेकहा तिराहे तक भारी वाहन खड़े मिले वही यातायात पुलिस की बात की जाय तो कोई एक भी कर्मचारी नहीं दिखा।

आइये हम आपको दिखाते हैं वह तस्वीर जिसे देखकर आप सहज ही समझ जाएंगे की किस तरह से नियमों की अनदेखी की जा रही है

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *