रीवा में ड्रग्स जैसे नशे के कारोबार का वीडियो वायरल होते ही राजनैतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है।
वायरल वीडियो में नशे का कारोबार करने का आरोप युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पर है, जिसे लेकर अब बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर है, वही वीडियो के सामने आते ही नशा कारोबारी की तस्वीरें भी कांग्रेस नेताओं के साथ वायरल हो रही है।
दरअसल सोशल मीडिया में नशे के अवैध कारोबार का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
हालांकि टीवी फर्स्ट news इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक वायरल हुआ यह वीडियो रीवा में सिरमौर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश सिंह अहिरवार का है, जिसमें वह नशीला पदार्थ बेचते हुए नजर आ रहे हैं।
भाजपा ने इस वायरल वीडियो को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस पर नशा माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए है।
दावा किया जा रहा है की वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश सिंह गहरवार है, जो सफेद हाफ शर्ट और हाफ पैंट पहने दिखाई दे रहे हैं, और उनके द्वारा नशीली कफ सिरप और ब्राउन शुगर की बिक्री की जा रही है।
वही वीडियो के सामने आने के बाद अवनीश सिंह अहिरवार की कई तस्वीरें कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल और मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के साथ वायरल हो रही है। भाजपा ने सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या नशे के इस नेटवर्क को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।
फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए हैं।
भाजपा का आरोप है की तस्वीर सामने आने के बाद भी कांग्रेस पार्टी चुप है, जिससे संदेह और भी गहरा रहा है। भाजपा ने फिलहाल पूरे नेटवर्क की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांगकी है।














Leave a Reply