मऊगंज कंट्रोल रूम में पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक विशेष स्वास्थ्य एवं जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आहार एवं पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, तथा नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और उनके परिजन मौजूद रहे और प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं को समझा। सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
मऊगंज हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम, एसपी मऊगंज उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने बताया कि ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए ताकि पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रह सकें।














Leave a Reply