रीवा जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सुहागी मोड़ पर देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार निमंत्रण में जा रहे तीन लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर निमंत्रण में जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। हादसे में खांभा निवासी मनपूरन मिश्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर संजय गांधी अस्पताल भेजा है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। पुलिस वाहन की पहचान और चालक की पकड़ के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है।
चाकघाट सुहागी मोड़ पर भीषण हादसा: निमंत्रण जा रहे युवक की मौत, दो घायल














Leave a Reply