मऊगंज पुलिस ने दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल दिनांक 18 जून 2025 को पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह अपने घर पर अकेली थी, तभी प्रवीण कुमार कुशवाहा उसके घर आया और जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने कई बार जबरन संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया।विवाह के बाद मायके जाने पर आरोपी लगातार फोन व व्हाट्सएप पर धमकाने लगा और वीडियो वायरल करने की बात कहकर दबाव बनाता रहा।9 जून 2025 को आरोपी ने पीड़िता के पति के व्हाट्सएप पर वीडियो भेजकर उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।पीड़िता की शिकायत पर थाना हनुमना में धारा 64, 64(2)एफ, 351(2) बीएनएस, एवं 67, 67A आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।घटना के बाद से आरोपी प्रवीण कुमार कुशवाहा उर्फ लालू निवासी थाना हनुमना, फरार चल रहा था।
पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी थी और 3 दिसंबर 2025 को दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
हनुमना : पुलिस की बड़ी कार्रवाई , दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार














Leave a Reply