रीवा जिले के जवा से पूर्व में की गई मारपीट के मामले को वापस लेने की रंजिश पर आरोपियों ने ब्लो की ड्यूटी कर रहे शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना जवा थाना क्षेत्र के किरहाई गांव की है, फिलहाल हमले में घायल शिक्षक को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि किरहाई निवासी ज्ञानचंद गुप्ता के साथ मामूली सी बात को लेकर आरोपियों के द्वारा पहले भी मारपीट की गई थी। आरोप है कि मारपीट के पुराने मामले को वापस लेने का आरोपी दबाव बना रहे थे, इस दौरान बीती शाम जब शिक्षक ज्ञानचंद एसआईआर का काम कर लौट रहे थे, तभी आरोपियों ने रास्ते में ही विवाद करते हुए उन पर हमला कर दिया। मारपीट की घटना में शिक्षक ज्ञानचंद गुप्ता का हाथ फ्रैक्चर हुआ है, साथ ही शरीर पर भी गंभीर चोटें आई है। फिलहाल अचेत हालत में शिक्षक को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी उसी गांव के निवासी हैं, जो शिक्षक व उनके परिवार से पहले भी विवाद कर चुके हैं। फिलहाल घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद आप पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
रीवा: शिक्षक पर जानलेवा हमला! पुराने मामले को वापस लेने दबाव, रास्ते में घेरकर मारपीट














Leave a Reply