क्षेत्र में एम्बुलेंस सेवा की गंभीर अव्यवस्थाओं का बड़ा खुलासा सामने आया है। स्टिंग ऑपरेशन के दौरान एक एम्बुलेंस चालक को मरीजों की जगह सबारी ढोते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस मऊगंज से रीवा की ओर जा रही थी, जिस पर सामान्य यात्रियों को बैठाकर खुलेआम सबारी ढुलाई की जा रही थी।
सूत्रों के मुताबिक जब टीम ने एम्बुलेंस का पीछा कर वाहन को रुकवाया, तो उसमें 5 से 7 लोग सवार मिले। इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब जरूरतमंद मरीजों को समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाती, तब सरकारी और निजी एम्बुलेंस का उपयोग सबारी ढुलाई और संभवतः अन्य अवैधानिक गतिविधियों में किया जाना चिंता का विषय है।
मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पूरे मामले पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।
108 एम्बुलेंस में सबारी ढोते पकड़ा गया चालक, स्टिंग ऑपरेशन में बड़ा घोटाला बेनकाब














Leave a Reply