रीवा से बड़ी खबर: प्रसूता और नवजात की मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप अमहिया थाना क्षेत्र स्थित शासकीय गांधी मेमोरियल अस्पताल में इलाज के दौरान प्रसव के लिए भर्ती एक महिला और नवजात की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा गलत तरीके से ऑपरेशन किया गया, जिसकी वजह से जच्चा-बच्चा दोनों की जान चली गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि इतने गंभीर मामले के बावजूद अस्पताल का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं डॉक्टर का कहना है कि महिला अभी जीवित है, जबकि परिजन इसे झूठ बता रहे हैं। मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन और पुलिस जांच में जुट गई है। घटना के बाद अस्पताल में तनाव का माहौल बना हुआ है।
रीवा में प्रसूता और नवजात की संदिग्ध मौत! डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, अस्पताल में हंगामा














Leave a Reply