सेमरिया थाना क्षेत्र के अकौनी जंगल में 21 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। परिजनों ने युवक का शव उठाकर बिरसिंहपुर-सेमरिया मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया और कलेक्टर व एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की। ग्रामीणों ने यह मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए एक संदेही युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। काफी देर तक समझाइश के बाद कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शांत हुआ।
जंगल में युवक की संदिग्ध मौत सेमरिया में तनाव; सड़क जाम, कलेक्टर-एसपी को बुलाने की मांग














Leave a Reply