रीवा जिले में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन अब सख्त रुख अपनाने जा रहा है। रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र में MK ग्रीन सिटी द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल ने एसडीएम को विस्तृत जांच के निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि यदि जांच में कॉलोनी के वैध दस्तावेज नहीं मिले, तो जिम्मेदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मामला तूल पकड़ने पर MK ग्रीन सिटी प्रबंधन ने मीडिया के सामने यह तर्क दिया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में RERA लागू नहीं होता और TNCP में केवल आवेदन दिया गया है। लेकिन कलेक्टर प्रतिभा पाल ने उनकी ये दलीलें खारिज करते हुए कहा कि RERA कानून देश के हर क्षेत्र में लागू होता है और TNCP की अनुमति के बिना किसी भी कॉलोनी का विकास पूर्णतः अवैध है।
कलेक्टर के निर्देश पर रायपुर कर्चुलियान एसडीएम के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल गठित कर दिया गया है। यह दल जल्द ही अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
रीवा जिले में अब तक कई अवैध कॉलोनियों के जरिए भू–माफियाओं ने शहर का नक्शा बिगाड़ा है। अब यही खेल ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू होने पर प्रशासन हरकत में आया है। कलेक्टर ने साफ कहा है कि अब अवैध कॉलोनियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रकरण में रजिस्ट्रार कार्यालय की लापरवाही भी सामने आई है। बिना भौतिक सत्यापन के प्लॉटों की रजिस्ट्री किए जाने के कारण ही कॉलोनाइज़र अवैध कॉलोनी खड़ी करने में सफल रहे। अब इस पूरे सिस्टम की भी जांच की जाएगी।
MK ग्रीन सिटी का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सभी संबंधित एसडीएम, तहसीलदार और नगर निगम आयुक्त को भी आदेश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पहले से विकसित अवैध कॉलोनियों की जांच करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा रीवा में अब MK ग्रीन सिटी की नहीं चलेगी मनमानी, कानूनी कार्रवाई के लिए तैयारी पूरी।














Leave a Reply