जिला पुलिस बल मऊगंज द्वारा बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को सीपीआर देने का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का संचालन जानी-मानी चिकित्सक डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि बदलती जीवनशैली के कारण हृदय संबंधी आपात स्थितियां तेजी से बढ़ रही हैं, ऐसे में कार्डियक अरेस्ट के दौरान शुरुआती मिनटों में दिया गया सही सीपीआर मरीज की जान बचाने में निर्णायक साबित हो सकता है। कार्यशाला में चिकित्सकीय टीम ने डमी के माध्यम से सीपीआर की तकनीक का लाइव डेमो दिया। पुलिस कर्मियों को छाती पर दबाव देने की सही विधि, गति, गहराई तथा माउथ-टू-माउथ ब्रीदिंग का व्यावहारिक तरीका समझाया गया। पुलिस कर्मियों को बताया गया कि वे अधिकतर हादसों और आपात स्थितियों में ‘फर्स्ट रिस्पॉन्डर’ होते हैं। इसलिए सीपीआर जैसी जीवन रक्षक तकनीक का ज्ञान उनके लिए अत्यंत आवश्यक है, ताकि एम्बुलेंस या डॉक्टर आने से पहले वे पीड़ित को तत्काल मदद दे सकें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मऊगंज जिले का पूरा पुलिस बल उपस्थित रहा और सभी ने गंभीरता से इस महत्वपूर्ण कौशल को सीखा।
मऊगंज पुलिस ने सीखा जीवन रक्षक कौशल: एसपी दिलीप सोनी के निर्देशन में सीपीआर प्रशिक्षण आयोजित














Leave a Reply