सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते एक 26 वर्षीय युवक पर पड़ोस में रहने वाले दो सगे भाइयों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। परिजनों के अनुसार हमला इतना गंभीर था कि युवक बुरी तरह घायल हो गया और उसकी हालत बिगड़ने पर उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि हमले के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही, जबकि आरोपी लगातार पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है
चुरहट में आपसी विवाद के बीच 26 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला, परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया














Leave a Reply