मऊगंज ज़िले से अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए निकला एक भरा-पूरा परिवार आस्था के सफर में ही काल का ग्रास बन गया। गंतव्य से महज़ 10 किलोमीटर पहले हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों और वाहन चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक घटना के बीच मानवता को शर्मसार करने वाला पहलू भी सामने आया है—हादसे के बाद पीड़ितों के मोबाइल फोन और पर्स चोरी हो गए। जानकारी के मुताबिक मऊगंज ज़िले के बेलहई गांव से 14 सदस्यीय संयुक्त परिवार 10 दिसंबर की रात अयोध्या के लिए रवाना हुआ था। इनमें से 10 लोग बोलेरो वाहन से यात्रा कर रहे थे। गुरुवार तड़के करीब 5 बजे अयोध्या से 10 किलोमीटर पहले उनकी बोलेरो की ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि मीराबाई पटेल, अंकिता पटेल और बोलेरो चालक रामयश मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में शशी पटेल, चंद्रकली पटेल, चित्रसेन पटेल, उनका बेटा दीपक पटेल सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है और वे अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहे हैं। दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि घटनास्थल से तीन मोबाइल फोन और कई पर्स गायब मिले। परिजनों का कहना है—“लाशें पड़ी थीं और लोग मोबाइल-पर्स उठा ले गए।” इस घटना ने समाज के सामने मानवता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। मृतका अंकिता पटेल के पिता, जो अहमदाबाद में सुरक्षा गार्ड हैं, आज भी बेटी के आखिरी शब्द याद कर टूट जाते हैं—“पापा, शादी के बाद आ जाऊँगी।” वहीं मीराबाई पटेल के पति महेंद्र मणि पटेल का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी ने घर से निकलते वक्त कहा था—“दूध, कॉफी-शक्कर रखी है, चावल-दाल रखी है, दोपहर में गरम कर लेना।” उन्हें क्या पता था कि यही आखिरी बातचीत होगी। शुक्रवार को जब मीराबाई और अंकिता के शव गांव पहुंचे तो पूरा बेलहई गांव मातम में डूब गया। किसी की पत्नी आईसीयू में है तो किसी का बेटा गंभीर हालत में भर्ती है। दो साल का मासूम शिवांश पटेल लगातार रो रहा है, जिसे अब तक यह नहीं बताया गया है कि उसकी मां अस्पताल में हैं और दादी अब कभी वापस नहीं आएंगी। परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और गंभीर रूप से घायल सदस्यों के बेहतर इलाज की मांग की है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
अयोध्या से 10 KM पहले मातम: रामलला के दर्शन को जा रहा परिवार हादसे का शिकार, 3 की मौत














Leave a Reply