रीवा नगर निगम में जल कर एवं अन्य उपभोक्ता कर में 50% से 100% तक के छूट का लाभ दिया गया था इस अवसर पर लोगों ने काफी हद तक अपना जल कर जमा कर दिया है वही संपत्तिकर एवं अन्य करों के अधिकार में भी 25% से लेकर 100% तक की छूट का लाभ उपभोक्ताओं को देने की की योजना नगर निगम के द्वारा बनाई गई थी जो सफल हुई लोगों ने अधिक से अधिक मात्रा में पहुंचकर अपना संपत्ति कर जमा कर दिया है नेशनल लोक अदालत का आयोजन सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6:00 बजे तक चलने वाला है रीवा न्यायालय में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया यहां विद्युत बकाया सहित कई मामलों में निराकरण किया जाने के साथ-साथ चेक बाउंस एवं बैंक संबंधी मामलों का निराकरण किया गया है नेशनल लोक अदालत का आयोजन लोगों को हक के साथ विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की जो योजना बनाई गई थी वह लगभग सफल होती नजर आ रही है
रीवा: नेशनल लोक अदालत में करों पर भारी छूट, बिजली, चेक बाउंस और बैंक मामलों का भी हुआ निराकरण














Leave a Reply