रीवा पहुँचे प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल, मोहन सरकार के दो साल की गिनाई उपलब्धियाँ। नशे के खिलाफ अभियान पर बोले, प्रतिमा बागरी मामले पर टालमटोल। स्वास्थ्य व्यवस्था के सवाल पर गिनाई सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सुविधाएँ। मोहन सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर रीवा जिले के प्रभारी मंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल आज रीवा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बीते दो वर्षों में सरकार ने बुनियादी ढांचे, सड़क, बिजली, पानी और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। साथ ही प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सरकार की प्राथमिकताओं में बताते हुए युवाओं को नशे से दूर रखने की बात कही। हालांकि, मीडिया द्वारा जब प्रतिमा बागरी एवं उनके भाई से जुड़े कथित नशा कारोबार के मामले पर सवाल उठाया गया तो प्रभारी मंत्री जवाब देने से बचते हुए कहा कि इस मामले में सरकार और पुलिस अपना काम कर रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई होगी। वहीं रीवा जिले की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रभारी मंत्री ने शासकीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की उपलब्धियां गिनाते हुए वहां उपलब्ध विभागों और सुविधाओं का उल्लेख किया। हालांकि, जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया। कुल मिलाकर, प्रभारी मंत्री का यह दौरा सरकार की उपलब्धियों के प्रचार के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों को लेकर सवालों के घेरे में भी रहा।
रीवा: प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियाँ, नशा कारोबार के सवाल पर बचते नजर आए














Leave a Reply