रीवा जिले के त्योथर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-9 शाहपुर से जमीनी विवाद का गंभीर मामला सामने आया है। फरियादी सविता यादव ने आरोप लगाया है कि जबरन रास्ता खुलवाने के लिए उनके साथ अभद्रता की गई, उन्हें खेत से घसीटकर बाहर निकाला गया और जेल में बंद कराने की धमकी दी गई। सविता यादव का कहना है कि वह एक विधवा महिला हैं और उनके दोनों बेटे बाहर रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर गांव के कुछ लोगों ने प्रशासनिक मिलीभगत के साथ उन पर दबाव बनाया। उन्होंने बताया कि उनके साथ-साथ उनकी बहू के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया और उसे भी घसीटा गया। फरियादी के अनुसार, गांव में रास्ता पहले से मौजूद है, लेकिन दूसरा रास्ता निकालने के नाम पर उनकी जमीन मांगी जा रही है, जिसे देने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया। इसी के चलते उनकी पूरी फसल नष्ट कर दी गई, जबकि न तो कोई पूर्व सूचना दी गई और न ही मुआवजे की कोई बात हुई। फरियादी के बेटे विवेक सिंह यादव ने बताया कि घटना बीती रात करीब 5 बजे की है। उनके एक एकड़ खेत में लगी सरसों की फसल को जेसीबी मशीन से पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई एसडीएम, तहसीलदार और सीएमओ की मिलीभगत से की गई है और इसमें पैसे के लेनदेन की भी आशंका है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके साथ गाली-गलौज, जूते से मारने की धमकी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। प्रशासन की ओर से न तो कोई लिखित आदेश दिखाया गया और न ही कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया। घटना से आहत पीड़ित परिवार अब कलेक्टरेट पहुंचकर न्याय की गुहार लगाने आया है। मामले ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
त्योथर: जेसीबी से सरसों की फसल तबाह, विधवा महिला और बहू से अभद्रता, कलेक्टरेट पहुंचा पीड़ित परिवार














Leave a Reply