पैदल जा रही एक महिला को तेज रफ्तार ऑटो ने पीछे से टक्कर मारते हुए कई मीटर तक घसीट दिया। हादसे में महिला के सिर की चमड़ी सहित पूरे बाल उखड़ गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7:00 बजे कैंडा लेकर एस चौराहा से रानी तालाब की ओर जा रही खुशबू प्रजापति को एसएफ चौराहा के पास पीछे से आ रहे ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला का सिर ऑटो में फंस गया और बाल चमड़ी सहित ऑटो में ही फंसकर निकल गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को तत्काल रीवा के शासकीय संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है।
रीवा: पैदल जा रही महिला को ऑटो ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती















Leave a Reply