शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकुरी इलाके में आधी रात पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद के दौरान एक पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए पत्नी के साथ-साथ अपने दो बच्चों पर भी जानलेवा हमला कर दिया। जान बचाने के लिए मां और दोनों बच्चों को घर की छत से छलांग लगानी पड़ी। घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी पिता दिलीप खरे ड्यूटी से घर लौटने के बाद सैलरी को लेकर पत्नी से विवाद करने लगा। गाली-गलौज का विरोध करने पर उसने पहले पुत्र अरमान खरे के साथ मारपीट की। जब मां और बेटी बीच-बचाव करने पहुंचीं तो उन पर भी हमला कर दिया। पीड़ित पुत्र का आरोप है कि पिता ने घर का मुख्य गेट लोहे की जंजीर से बंद कर दिया और पंखे की पाइप से तीनों की हत्या करने की नीयत से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पिता की हैवानियत देखकर जान बचाने के लिए मां, बेटी और पुत्र ने घर की छत से कूदकर पड़ोसी के यहां शरण ली। इस घटना में मां और बेटी के सिर फूट गए हैं तथा हाथ-पैर फ्रैक्चर होने की बात सामने आई है, जबकि पुत्र की हालत सामान्य बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। पीड़ित पुत्र ने बताया कि आरोपी पिता पहले भी इस तरह की हिंसक घटनाएं कर चुका है और मामला थाने तक पहुंचा था, लेकिन परिवार के दबाव में हर बार समझौता कर लिया जाता रहा। इस बार पिता ने पूरे परिवार को जान से मारने की कोशिश की है। घटना से आक्रोशित पुत्र ने आरोपी पिता के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
रीवा में पिता की हैवानियत: पत्नी-बच्चों पर जानलेवा हमला, छत से कूदकर बचाई जान















Leave a Reply