सतना जिले के अहीर गांव में शराब पीने से मना करना एक युवक को भारी पड़ गया। जन्मदिन के कार्यक्रम के दौरान हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक युवक पर टांगी, लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया गया। पीड़ित के छोटे भाई राम प्रसाद चौधरी ने बताया कि गांव में बर्थडे कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान आरोपी अजमेर चौधरी ने मेघराज चौधरी से शराब पीने को कहा। मेघराज के मना करते ही आरोपी बौखला गया और करीब 10 लोगों के साथ मिलकर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि घटना रात करीब 10 बजे की है। फरियादी अपने छोटे भाई के साथ रामायण गाने जा रहा था, रास्ते में दुकान पर रुकते ही आरोपियों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में शामिल आरोपी—अजमेर चौधरी, उसका बेटा बृजेश चौधरी, गंगादीन चौधरी और धीरू चौधरी—सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं और सभी आरोपी व पीड़ित एक ही गांव के निवासी हैं। गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। सवाल यह है कि क्या शराब से इनकार करना अब अपराध बन चुका है? और कब ऐसे हमलावरों पर सख्त कार्रवाई होगी
शराब से इनकार बना जानलेवा: सतना के अहीर गांव में जन्मदिन की खुशी बदली मातम में














Leave a Reply