मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र मनगवां-73 के अंतर्गत जनपद पंचायत गंगेव स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में एक भव्य परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया तथा “अंत्योदय से राष्ट्रोदय” की भावना के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्यों का विकेन्द्रीकरण किया गया। गोष्ठी में केंद्र व राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं—आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्यान्न सुरक्षा, जल जीवन मिशन, किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री आवास योजना, लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप व स्कूटी वितरण सहित अन्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। योजनाओं के सुचारू लाभ वितरण हेतु विभागवार जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया, ताकि पात्र हितग्राहियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों—नगर परिषद, जनपद पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, लोक निर्माण, जल जीवन मिशन, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, आईटीआई, सीएम राइज विद्यालय, गौशालाएं, तालाब सौंदर्यीकरण, हाट बाजार निर्माण आदि—के लिए वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए, जो कार्यों के निष्पादन एवं गुणवत्ता की निगरानी करेंगे। इसी क्रम में मनगवां विधानसभा क्षेत्र के गंगेव जनपद कार्यालय में एक व्यापक समीक्षा बैठक भी आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता मनगवां विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने की। बैठक में सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए आगामी रणनीति तय की गई। विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि मोहन सरकार ने विकास, सुशासन और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। अब सभी जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, आवास, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष, जिला व मंडल पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सरपंचगण एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में सभी ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि मोहन सरकार के विजन के अनुरूप मनगवां विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने हेतु पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जाएगा।
मोहन सरकार के 2 वर्ष पूरे: मनगवां में भव्य परिचर्चा, कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जनकल्याण योजनाओं की जिम्मेदारी














Leave a Reply