सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक से कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना पांडे टोला विद्यालय के समीप उस समय हुई, जब युवक मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था। घोघर निवासी आबिद हुसैन ने बताया कि वह सुबह करीब 5 बजे स्कूटी से अस्पताल चौराहे होते हुए रानी तालाब की ओर जा रहा था। इसी दौरान पांडे टोला विद्यालय के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने कट्टा दिखाकर उसे धमकाया और उसका मोबाइल फोन व पर्स छीन लिया। आरोपियों ने पर्स से लगभग 5 हजार रुपये निकालने के बाद पर्स वापस कर दिया, जबकि मोबाइल और नगदी लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार तीनों आरोपी नकाबपोश थे और बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना की शिकायत सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
रीवा: पांडे टोला स्कूल के पास नकाबपोश बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को लूटा














Leave a Reply