Advertisement

रीवा में श्रीजी इन्फास्ट्रक्चर कंपनी से 6.09 करोड़ की धोखाधड़ी, मुख्य आरोपी अतुल पाठक गिरफ्तार, 3 दिन की रिमांड

रीवा में 6 करोड़ का गबन मुख्य आरोपी गिरफ्तार

श्रीजी इन्फास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रीवा से करीब 6.09 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी व गबन के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अतुल पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 03 दिन की पुलिस रिमांड प्राप्त की गई है। वहीं इस प्रकरण में कुल 5 व्यक्ति आरोपी बनाए गए है। दरअसल फरियादी हिमांशु कलरैया श्रीजी इन्फास्ट्रक्चर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड जिला रीवा के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर निवासी ड्रीम ग्लोरी गुजराती कालोनी बावडिया कला थाना शाहपुरा जिला भोपाल ने विश्वविद्यालय थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अप्रैल 2018 से अगस्त 2025 के बीच आरोपी अतुल पाठक निवासी सरसवाही, थाना न्यू कटनी , जिला कटनी ने कंपनी के डायरेक्टर संजय सिंह के फर्जी हस्ताक्षर कर अतिरिक्त चेकबुक जारी करवाई और उसके जरिए अपने व रिश्तेदारों के खातों में फर्जी ट्रांजेक्शन कर करीब 6.09 करोड़ रुपये का गबन किया। शिकायत की जांच उपरान्त बीएनएस एवं आईटी एक्ट के धाराओं में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पूछताछ के दौरान बताया कि 01 करोड़ दो लाख रुपये श्रीजी इन्फास्ट्रक्चर इंडिया कंपनी के खाते में वापस कर दिए है तथा 28 लाख रुपए नगद वापस कर दिए गए हैं यह भी तथ्य प्रकाश में आया है कि आरोपी द्वारा गवन की गई राशि से बेला सतना में गोविन्दगढ़ रोड पर टोल प्लाजा के पास 1800 वर्ग फिट का प्लाट 2023 में, 5 लाख का बरा कोठार में आरोपी अतुल 3000 वर्ग फिट 2024 में 15 लाख का, पन्ना रोड़ सतना में पत्नी के नाम पर 1800 वर्ग एवं गोल्ड लोन 25000 रुपये के क्रय किए गए है जिन्हें सीज करने की कार्यवाही की जा रही है आरोपी के अन्य खातो, जमीन एवं चल अचल संपत्ति की जानकारी प्राप्त की जा रही है आरोपी से गवन की राशि की रिकवरी का प्रयास किया जा रहा है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *