Advertisement

सिंगरौली में परिवहन विभाग की ऐतिहासिक कार्रवाई, झींगुरदा माइंस क्षेत्र से 17 अवैध मालवाहक वाहन जब्त

अवैध खनिज परिवहन नेटवर्क का पर्दाफाश

सिंगरौली जिले में सड़क सुरक्षा, वैधानिक परिवहन व्यवस्था एवं शासकीय राजस्व संरक्षण को लेकर परिवहन विभाग की रोड सेफ्टी इनफोर्समेंट चेक पॉइंट यूनिट ने झींगुरदा माइंस क्षेत्र में एक ऐतिहासिक, सख़्त एवं निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया है।परिवहन विभाग की सतर्कता, स्थानीय नागरिकों की सजग सूचना तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अवैध खनिज परिवहन के एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।इस संयुक्त प्रयास के परिणामस्वरूप एक साथ 17 मालवाहक वाहनों को जप्त किया गया, जो नियमविरुद्ध तरीके से खनिज परिवहन में संलिप्त पाए गए।दिनांक 16 दिसंबर को झींगुरदा माइंस क्षेत्र के समीप एक बाइक एवं ट्रिप टेलर के बीच हुई गंभीर सड़क दुर्घटना की सूचना परिवहन विभाग की चेक पॉइंट यूनिट को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही यूनिट ने रोड सेफ्टी प्रोटोकॉल के अंतर्गत तत्काल घटनास्थल निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि दुर्घटना के पीछे ओवरलोडिंग, असंतुलित वाहन संचालन एवं नियमविरुद्ध खनिज परिवहन मुख्य कारण हैं। इसी दौरान स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध खनिज परिवहन की जानकारी भी विभाग को उपलब्ध कराई गई, जिससे कार्रवाई को और गति मिली।इस कार्यवाही को सड़क सुरक्षा, आम नागरिकों की जान की सुरक्षा, अवैध खनिज परिवहन पर नियंत्रण और शासकीय राजस्व संरक्षण की दिशा में परिवहन विभाग की सजग, खोजी एवं जिम्मेदार कार्यवाही के रूप में देखा जा रहा है। स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने विभाग की तत्परता और सख़्ती की सराहना की है।अवैध, ओवरलोड एवं बिना दस्तावेज संचालित वाहनों के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति के तहत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।” साथ हि स्पष्ट संकेत दिये हैँ कि भविष्य में समस्त माइंस के अंदर- बाहर आस -पास चलने वाली नियमविरुद्ध मालवाहन को जप्त कर कराधान व मोटर यान अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कि जाएगी |।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *