रीवा जिले में लोकायुक्त पुलिस रीवा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेमरिया तहसील शाहपुर सर्किल के राजस्व निरीक्षक राम विश्वास कोल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को सेमरिया तहसील के बरौं क्षेत्र से पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, फरियादी इंद्रमणि प्रसाद शुक्ला, निवासी बीड़ा, से भूमि सीमांकन के एवज में ₹5000 की रिश्वत मांगी गई थी। आरोपी पहले ही ₹2000 ले चुका था और शेष ₹3000 की मांग कर रहा था। शिकायत की पुष्टि होने पर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और ₹3000 लेते ही आरोपी को धर दबोचा। यह कार्रवाई निरीक्षक एस. राम मरावी के नेतृत्व में की गई। फरियादी द्वारा एक दिन पूर्व लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसकी जांच के बाद आज यह ट्रैप कार्रवाई अमल में लाई गई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की वैधानिक कार्रवाई लोकायुक्त द्वारा की जा रही है।
रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 3 हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार














Leave a Reply