रीवा के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास स्थित श्रीजी की रसोई ढाबा में बीती रात असामाजिक तत्वों ने जमकर तांडव मचाया। चार बाइकों पर सवार करीब आठ आरोपियों ने ढाबे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और तोड़फोड़ कर दहशत फैला दी। पूरी घटना CCTV कैमरों में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कारतूस के खोखे बरामद किए। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला किसी पुराने विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा
रीवा: समान थाना क्षेत्र में ढाबे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद वारदात














Leave a Reply