Advertisement

रीवा: जिला न्यायालय के आदेश पर अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, बिल्डिंग जमींदोज

रीवा में बुलडोजर एक्शन न्यायालय के आदेश का असर

रीवा। जिला न्यायालय के आदेश के पालन में झिरिया नाले के बगल में बनी एक बिल्डिंग पर अवैध कब्जे को लेकर सख्त कार्रवाई की गई। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 10×110 वर्गफुट क्षेत्रफल में बने निर्माण को जमींदोज कर दिया। यह कार्रवाई सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजा होटल के सामने की गई। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए न्यायालय के अधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने बताया कि नाले के किनारे अवैध निर्माण से जलनिकासी बाधित हो रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध कब्जों के विरुद्ध इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *