रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत चक्रधर सिटी कॉम्प्लेक्स के सामने मंगलवार को तेज रफ्तार ब्लैक स्कॉर्पियो ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त सड़क पर मौजूद कई लोग बाल-बाल बचे। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो सवार मौके से फरार हो गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
“रीवा में तेज रफ्तार ब्लैक स्कॉर्पियो का कहर, कार को मारी जोरदार टक्कर”















Leave a Reply