रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा । थाना परिसर के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो बाइक सवारों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी देते हुए कन्हैयालाल आदिवासी ने बताया कि वह खेत में सिंचाई कर रहे थे, तभी हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि जनेह थाना के पास दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर हो गई थी। इस दुर्घटना में उनके भतीजे शंकर कोल की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनके बेटे शिवनाथ कोल गंभीर रूप से घायल हैं और संजय गांधी अस्पताल में भर्ती हैं। दूसरी बाइक पर सवार व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार भी संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि घर निर्माण के लिए सीमेंट-बालू लेने जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी कन्हैया बघेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
रीवा: जनेह थाना क्षेत्र में आमने-सामने बाइक टक्कर, दो की मौत, दो घायल”















Leave a Reply