सिंगरौली जिले के सरई तहसील अन्तर्गत आंध्रप्रदेश मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ( एपीएमडीसी) के सुलियारी कोयला खदान में 8 से 17 दिसंबर तक ‘वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025’ उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए खदान के अधिकारियों ने बताया कि सुलियारी खदान में विगत वर्ष बिना किसी घटना के सुरक्षित तरीके से कोयला उत्पादन का कार्य संपन्न हुआ है और प्रबंधन घटना मुक्त बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है। खदान सुरक्षा निदेशालय (डीजीएमएस) वाराणसी जोन के तत्वावधान में मंगलवार को खदान व अन्य विभागों के पदाधिकारियों ने दिन और रात में सुरक्षा एवं बचाव से सम्बन्धित कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। इस मौके पर 17 सदस्यीय पर्यवेक्षक दल के विभिन्न सदस्यों ने सुरक्षा से सम्बन्धित बहुमूल्य सुझाव दिये और नए खदान के बावजूद सुलियारी खदान में बचाव से सम्बन्धित किये गए उपायों को जमकर सराहा। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन सफल एपीएमडीसी एवं अदाणी समूह (एमडीओ) की सुरक्षित, टिकाऊ और सामाजिक रूप से जिम्मेदार खनन कार्यों के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ध्वजारोहण के बाद सुरक्षा सप्ताह के पखवाड़े भर चलने वाले कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसमें सुरक्षा संस्कृति और सर्वोत्तम प्रथाओं को सुदृढ़ करने के लिए सप्ताह भर में आयोजित होने वाली सुरक्षा कार्यशालाओं, मॉक ड्रिल, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और जागरूकता अभियानों पर प्रकाश डाला गया।
सिंगरौली: एपीएमडीसी सुलियारी खदान में 8 से 17 दिसंबर तक मनाया गया खान सुरक्षा सप्ताह, डीजीएमएस ने किया निरीक्षण














Leave a Reply