रीवा जिले के चाकघाट गौरा रोड मार्केट में एक बाइक द्वारा बड़े ही लापरवाही पूर्वक बाइक चलाए जाने का मामला सामने आया है,… बाइक सवार द्वारा किए गए गंभीर लापरवाही एवं घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है,… जानकारी के मुताबिक गौरा रोड मार्केट में किराए के मकान में रह रहे 12 वर्षीय आयुष तिवारी सड़क पार कर कोचिंग क्लास में जा रहा था,… इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बाइक ने बच्चे को टक्कर मार दी,… टक्कर लगने के बाद आयुष बाइक में फंस गया और चालक ने भागने की कोशिश में उसे काफी दूर तक घसीट लिया,… मौके पर मौजूद राहगीरों ने सूझबूझ दिखाते हुए आगे बाइक को बल पूर्वक रोकने की कोशिश की,… जिससे संतुलन बिगड़ने पर बच्चा बाइक से अलग हो गया,… गनीमत रही कि उसे गंभीर चोटें नहीं आईं है,… प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि चालक को पकड़ना संभव नहीं हो सका,… घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत परिजनों- पुलिस को दी और सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए तस्वीरों के आधार पर पुलिस बाइक सवार की तलाश में जुटी गई है,… बताया गया कि गुरुवार शाम यह घटनाक्रम देखने को मिला है।
रीवा: चाकघाट गौरा रोड मार्केट में तेज रफ्तार बाइक की लापरवाही, बच्चा बाइक में फंसा और घसीटा गया, CCTV से पहचान की कोशिश















Leave a Reply