रीवा शहर के शासकीय संजय गांधी अस्पताल के सामने दो दुकानदारों के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि बात गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गई। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला अमहिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर घटनाक्रम की पड़ताल की जा रही है और यदि किसी भी पक्ष से शिकायत प्राप्त होती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। घटना के दौरान कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर के सामने अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिससे राहगीरों और मरीजों के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
रीवा के संजय गांधी अस्पताल के सामने दुकानदारों में मारपीट, वायरल वीडियो पर पुलिस ने शुरू की जांच














Leave a Reply