सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढेकहा मोहल्ले से खाद्य विषाक्तता का मामला सामने आया है। ढेकहा निवासी प्रेमवती कोल ने बताया कि कोदव की रोटी खाने के बाद परिवार के सदस्यों को अचानक उल्टी और चक्कर आने लगे। देखते ही देखते एक ही परिवार के 5 लोग बीमार पड़ गए। परिजनों द्वारा सभी को तत्काल उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार सभी मरीजों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। प्राथमिक तौर पर यह मामला भोजन से विषाक्तता का माना जा रहा है। सूचना मिलने पर स्थानीय स्तर पर भी जानकारी जुटाई जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनाज व भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें और किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत अस्पताल पहुंचें।
कोदव की रोटी खाने से एक ही परिवार के 5 लोग बीमार, संजय गांधी अस्पताल में भर्ती














Leave a Reply