हाल ही में रीवा के राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित हुए फिल्म फेस्टिवल समारोह में पहुंचे सिने कलाकारों ने रीवा की एक ब्यूटीशियन की न सिर्फ जमकर तारीफ की बल्कि उन्हें कलाकारों का मेकओवर करने के लिए मुंबई आने का आमंत्रण भी दिया है, एक निजी संस्था द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में फेमिना मिस इंडिया मान्या सिंह, सोनू सूद, पारुल भटनागर रशियन अभिनेत्री अलीना टुकेजा, शाहिद बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई बड़े सितारे शिरकत करने के लिए रीवा पहुंचे थे जिनकी परफॉर्मेंस से पूर्व रीवा की ब्यूटीशियन ज्योति सिंह सिकरवार ने फिल्मी कलाकारों का मेकअप किया था
रीवा की ब्यूटीशियन का फिल्म फेस्टो में जलवा, बॉलीवुड सितारों ने की जमकर तारीफ














Leave a Reply