रीवा से इंदौर विमान सेवा का शुभारंभ, विंध्य अब भरेगा विकास की उड़ान
विंध्य क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई देने वाली इंदौर–रीवा विमान सेवा का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर से विमान द्वारा रीवा पहुंचे। उनके साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित रीवा, सीधी और सतना के सांसद भी उपस्थित रहे।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर–रीवा विमान सेवा शुरू होने से शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे। यह सेवा न केवल विंध्य को प्रदेश के प्रमुख शहरों से जोड़ेगी, बल्कि निवेश और रोजगार के रास्ते भी आसान बनाएगी।
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इसे विंध्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि हवाई संपर्क से क्षेत्रीय संतुलित विकास को गति मिलेगी और आमजन को समय व संसाधनों की बड़ी बचत होगी।
इस नई विमान सेवा से रीवा, सीधी, सतना सहित पूरे विंध्य अंचल को लाभ मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में यह कनेक्टिविटी विंध्य को विकास के नए आयाम गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
अब विंध्य तैयार है, विकास की नई उड़ान भरने के लिए।














Leave a Reply