Advertisement

रीवा में अवैध रेत परिवहन पर ट्रक मालिकों का आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

रीवा में अवैध रेत परिवहन पर ट्रक मालिकों का आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी रीवा जिला की सीमा पर अवैध रेत परिवहन के मामलों में तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है। इससे नियमों के तहत वाहन संचालन करने वाले स्थानीय ट्रक मालिकों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है।

रीवा में अवैध रेत परिवहन पर ट्रक मालिकों का आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

रीवा जिला की सीमा पर अवैध रेत परिवहन के मामलों में तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है। इससे नियमों के तहत वाहन संचालन करने वाले स्थानीय ट्रक मालिकों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है। इस संबंध में रीवा माइनिंग मिनरल्स ट्रक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अनिल मिश्रा के अनुसार, शहडोल जिला के बुढ़वा, सथनी, झीरिया और कुबरी क्षेत्रों से 24 घंटे अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जा रहा है। यह रेत रीवा जिले की सीमा में प्रवेश कर चारों दिशाओं में भेजी जा रही है, जिससे रीवा जिले के करीब 250 से 300 वैध रूप से वाहन चलाने वाले मोटर मालिक सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बीते 10 दिनों से शासन-प्रशासन और संबंधित वाहन संचालकों को लगातार समझाइश दी जा रही है, लेकिन बाहर से आने वाले ट्रक चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे। संगठन के पदाधिकारियों और मोटर मालिकों को धमकियां दिए जाने के आरोप भी लगाए गए हैं।
ट्रक एसोसिएशन का कहना है कि अवैध रेत परिवहन से शासन-प्रशासन को भी भारी राजस्व नुकसान हो रहा है। साथ ही आरोप लगाया गया कि रामनगर थाना क्षेत्र में राजेश यादव तथा बाणसागर थाना क्षेत्र में धीरेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा खनन माफिया को संरक्षण दिया जा रहा है।
अनिल मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही अवैध रेत परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, तो रीवा माइनिंग मिनरल्स ट्रक एसोसिएशन वाहन संचालन में असमर्थता जाहिर करेगा। साथ ही संगठन के सदस्य अपनी गाड़ियों के साथ रीवा कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर महोदया के समक्ष वाहनों की चाबियां सौंपने को मजबूर होंगे।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *