रीवा में खुलेआम जाम छलकाने वाले शराबियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने देर रात अभियान चलाकर खुले में शराब पी रहे लोगों को खदेड़ा और मौके पर समझाइश दी। दरअसल, रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत झरिया शराब दुकान, जय स्तंभ शराब दुकान और ट्रांसपोर्ट नगर शराब दुकान के आसपास खुले में शराब पीने वालों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसी को लेकर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां कई शराबी खुलेआम शराब का सेवन करते पाए गए। पुलिस को देखते ही कुछ शराबी मौके से भागते भी नजर आए, जबकि कई लोगों को रोककर समझाइश दी गई। पुलिस का कहना है कि खुले में शराब पीने से आपसी विवाद और झगड़े की स्थिति बनती है, जो किसी बड़ी घटना का कारण बन सकती है। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि रात के समय कुछ लोग खुले में शराब का सेवन करते हैं और आपस में ही विवाद करने लगते हैं। इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। हमारी टीम लगातार भ्रमण कर रही है, लोगों को समझाया जा रहा है। कुछ ठेले वालों को भी समझाइश दी गई है, जिनकी वजह से शराबियों की भीड़ जमा होती है।” पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और खुले में शराब पीने व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रीवा में खुले में शराब पीने वालों पर पुलिस की सख्ती, देर रात चला अभियान














Leave a Reply